बीस सूत्री की बैठक में सीओ व सीडीपीओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव

रेफरल अस्पताल में बुजुर्गों के अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने का प्रस्ताव

By DEVENDRA DUBEY | August 26, 2025 5:56 PM

शाहपुर.

शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ने की. बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा अंचलाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही शाहपुर रेफरल अस्पताल में बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग काउंटर खोलने का प्रस्ताव रखा गया. वहीं, प्रखंड परिसर में जीविका के समूह का शिविर लगाने की बातें हुई. वहीं, प्रखंड की बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बाढ़ के बाद संक्रमण की स्थिति से बचने को लेकर सभी जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही सदस्यों द्वारा श्रम विभाग में पूर्व से पंजीकृत करीब पांच हजार श्रमिकों का पंजीयन रिन्युअल कराने का प्रस्ताव लिया गया. जबकि मवेशियों को लंपी बीमारी से बचाने के लिए सार्थक कदम उठाने के लिए प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. बैठक में बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, एमओआइसी डाॅ अतिउल्लाह अंसारी समेत कई अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है