लापता आभूषण दुकानदार की बरामदगी को लेकर रोड जाम व आगजनी
पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग माने.
आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा चौक पर मंगलवार की सुबह पांच दिन पूर्व लापता आभूषण दुकानदार की सकुशल बरामदगी की मांग परिजन एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. रोड जाम के दौरान आगजनी भी की गयी. इस दौरान करीब साढे तीन घंटे तक रोड जाम रहा. जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. जानकारी के अनुसार लापता आभूषण दुकानदार गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी शंकर प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र राजेश सोनी है. उधर, जाम की सूचना पाकर प्रभारी एसडीपीओ सदर वन अबू सैफी मुर्तुजा, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय एवं ट्रैफिक थानाध्यक्ष श्रवण कुमार जामस्थल पर पहुंचे और लापता आभूषण दुकानदार के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. इसके बाद प्रभारी एसडीपीओ सदर वन अबू सैफी मुर्तुजा के द्वारा 72 घंटे के अंदर सकुशल आभूषण दुकानदार को बरामद करने आश्वासन देने के बाद जाम को हटाया गया. वहीं, प्रभारी एसडीपीओ सदर वन अबू सैफी मुर्तुजा ने बताया कि उदवंतनगर से एक आभूषण दुकानदार के लापता होने की सूचना मिली थी और उस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उनके खोजबीन को लेकर तकनीकी साक्ष्य, डॉग स्क्वायड एवं जो भी वैज्ञानिक तकनीक है. उनकी मदद ली जा रही है. जल्दी लापता आभूषण दुकानदार को बरामद कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि उनकी बाइक असनी से पुलिस ने बरामद की थी. घटनास्थल पर सोमवार डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था और उनके द्वारा जो भी तकनीकी साक्ष्य वहां कलेक्ट किया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि हमलोग इसमें बहुत जल्दी सफलता हासिल करेंगे. इधर, लापता आभूषण दुकानदार के भाई रंजीत सोनी ने बताया कि वह पहले आरा शहर स्थित चौक पर आभूषण कारीगर का काम करते थे. दो माह पूर्व ही उन्होंने उदवंतनगर बाजार पर अपना आभूषण दुकान खोला था। 17 अप्रैल की सुबह वह बाइक से अपने आभूषण दुकान पर जाने के लिए उदवंतनगर निकले थे. इसके बाद 17 अप्रैल की शाम करीब साढ़े बजे बाइक से असनी गए थे और वह वहीं से लापता हो गए थे. इसके बाद उनके द्वारा 17 अप्रैल को ही उदवंतनगर थाना में उनके लापता होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद परिजनों ने 18 अप्रैल को उसका बाइक व मोबाइल कवर को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर रेलवे क्रॉसिंग से बरामद किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
