बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 23 तक बंद रहेंगे विद्यालय

विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मियों को आसपास के विद्यालयों में किया गया है शिफ्ट

By DEVENDRA DUBEY | August 18, 2025 8:16 PM

आरा.

जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ प्रभावित विद्यालयों की सूची भेजने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने दिया था. इसमें कोईलवर, आरा, बिहिया, शाहपुर एवं बड़हरा प्रखंड शामिल हैं. इसे देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, आरा ने बाढ़ प्रभावित छह विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायी है.

इनमें आइआरपीएस डुमरा, पीएस जादोपुर, आइआरपीएस बरजा, पीएस सलेमपुर, आइआरपीएस जगवलिया, उर्दू पीएस मखदुमपुर, डुमरा शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि इन विद्यालयों को 19 अगस्त से 23 अगस्त तक बंद रखना है. इस दौरान इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षक, कर्मियों को आसपास के विद्यालयों में छात्र अध्यापक अनुपात में स्थानांतरित करना है, ताकि पढ़ाई अनवरत जारी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है