arrah news : तगादा कर घर लौट रहे अधेड़ की ट्रेन से गिरने से मौत

arrah news : आरा स्टेशन व जमीर हॉल्ट के बीच गुरुवार की सुबह हुई घटना

By SHAILESH KUMAR | August 7, 2025 10:25 PM

आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन एवं जमीर हॉल्ट के बीच अप लाइन पर गुरुवार की सुबह ट्रेन से गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव वार्ड नंबर-2 निवासी राम भरोसा सिंह के 53 वर्ष के पुत्र कन्हैया प्रसाद हैं. वह आरा शहर के गोपाली चौक स्थित कपड़े की दुकान में काम करते थे. इधर, मृतक के छोटे भाई नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह तगादा करने के लिए अपने गांव से कोईलवर गए थे. तगादा कर जब वह वापस ट्रेन से लौट रहे थे. इसी बीच हादसे के शिकार हो गये. स्थानीय ग्रामीण जब उधर शौच करने के लिए गये, तब उन्होंने शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी रेल पुलिस को दी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. उधर, जिप सदस्य धनंजय यादव व पूर्व मुखिया सह बीजेपी नेता उपेंद्र सिंह सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी सविता देवी व तीन पुत्र पंकज, विनय, कुणाल एवं एक पुत्री रूबी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया. घटना के बाद मृतक की पत्नी सविता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है