बालिका कब्बडी के मुकाबले में पटना ने सीतामढ़ी को हरा जमाया कप पर कब्जा

सोमवार का पहला मैच अंडर-14 में पश्चिम चंपारण बनाम लखीसराय के बीच खेला गया

By DEVENDRA DUBEY | October 6, 2025 6:22 PM

आरा.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “मशाल ” कबड्डी बालिका वर्ग (अंडर-14-16) खेल प्रतियोगिता का दूसरे दिन का मैच आरा खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित किया गया. सोमवार का पहला मैच अंडर-14 में पश्चिम चंपारण बनाम लखीसराय के बीच खेला गया, जिसमें पश्चिम चंपारण ने लखीसराय को 19-12 के अंतर से पराजित किया. दूसरा मैच रोहतास बनाम औरंगाबाद के बीच खेला गया, जिसमें औरंगाबाद ने रोहतास को 18/11 से पराजित किया. तीसरा मैच मधुबनी बनाम मुंगेर के बीच खेला गया, जिसमें मुंगेर ने मधुबनी को कड़े मुकाबले में 23/21 से पराजित किया. चौथा मैच पटना बनाम सीवान के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने सीवान को एकतरफा मुकाबले में 20/5 से पराजित किया. पांचवां मैच सीतामढ़ी बनाम दरभंगा के बीच खेला गया, जिसमें सीतामढ़ी ने दरभंगा को एकतरफा मुकाबले में 23/03 से पराजित किया. छठा मैच खगड़िया बनाम पूर्वी चंपारण के बीच खेला गया, जिसमें खगड़िया ने पूर्वी चंपारण को कांटे के मुकाबले में एक अंक से पराजित किया. सातवें मैच बेगूसराय बनाम कटिहार के बीच खेला गया, जिसमें बेगूसराय ने कटिहार को आसानी से पराजित किया. आठवां मैच नालंदा बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया, जिसमें मधेपुरा ने नालंदा को 21/05 से पराजित किया. अंडर-16 में कैमूर ने पश्चमि चंपारण को 25/10 से पराजित किया. मधुबनी ने मुंगेर को पराजित किया. पटना ने सीवान को पराजित किया. सीतामढ़ी ने गोपालगंज 28/15 से पराजित किया. खगड़िया ने पूर्वी चंपारण को 23/04 से पराजित किया. बेगूसराय ने कटिहार को 27/8 से पराजित किया. नालंदा ने मधेपुरा को 32/22 से पराजित किया. कैमूर ने रोहतास को पराजित किया. पटना ने मधेपुरा को पराजित किया. अंडर-14 बालिका का फाइनल मुकाबला पटना बनाम सितामढ़ी के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने सीतामढ़ी को पराजित कर मशाल कप पर कब्जा जमाया. वहीं, अंडर-16 पटना बनाम सितामढ़ी के बीच खेला गया, जिसमें कांटे के मुकाबला में पटना ने सीतामढ़ी को 20/18 से पराजित कर दोनों वर्गों में विजेता बना. मशाल कबड्डी को संचालन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा भेजे गये तकनीकी पदाधिकारी शंभु कुमार, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, मो. इसराफिल नदाफ, एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र, बक्सर, मेनका, एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र, सितामढ़ी, श्वेता कुमारी, एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र, बेगूसराय,सुमन कुमारी, खेलो इंडिया स्मॉल सेन्टर,अमीषा कुमारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,श्वेता स्वराज, बिहार राज्य खेलप्राधिकरण, जयशंकर चौधरी, बक्सर, रीता कुमारी, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, रूपम कुमारी, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, सुरमा रानी, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, पवन, पुष्कर शर्मा, द्वारा सभी मैच के निर्णायक की भूमिका निभायी. इस आयोजन के दौरान श्री कान्त पाण्डेय,शिव नारायण पाल, कृष्ण कुमार, नीरज कुमार सिंह,कुसुमाकर, पंकज शर्मा, विकास कुमार विजय, आदेश,राजिव, दिलीप कुमार, उपस्थित थे. इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है