वालीबाॅल में बड़हरा ने उदवंतनगर को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

आयोजन स्थानीय खेल भवन आरा महाराजा कॉलेज एवं वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में हुआ

By DEVENDRA DUBEY | August 20, 2025 7:01 PM

आरा.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण खेल विभाग पटना, भोजपुर जिला शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन, भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जिलास्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को बालक समूह के सभी खेलों का आयोजन शुरू हुआ, जिसका आयोजन स्थानीय खेल भवन आरा महाराजा कॉलेज एवं वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में हुआ. इसमें वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में अंडर-16 बालक वालीबॉल का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहला मैच बड़हरा बनाम उदवंतनगर के बीच खेला गया. कांटे के मुकाबला में बड़हरा ने उदवंतनगर को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दूसरा मुकाबला तरारी बनाम चरपोखरी के बीच खेला गया, जिसमें चरपोखरी ने तरारी को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. तीसरा मुकाबला जगदीशपुर बनाम गड़हनी के बीच खेला गया, जिसमें गड़हनी ने जगदीशपुर को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चौथा मुकाबला कोईलवर बनाम आरा के बीच खेला गया, जिसमें कोईलवर ने आरा को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहला सेमीफाइनल मुकाबला बड़हरा बनाम गड़हनी के बीच खेला गया, जिसमें बड़हरा ने गड़हनी को आसानी से 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोईलवर बनाम चरपोखरी के बीच खेला गया, जिसमें कोईलवर ने चरपोखरी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला बड़हरा बनाम कोईलवर के बीच खेला गया, जिसमें कोईलवर ने बड़हरा को 2-0 से पराजित कर मशाल कप पर कब्जा जमाया. वालीबॉल मैच के निर्णायक रितेश कुमार सिंह मध्य विद्यालय राजापुर कोईलवर, मयंक शेखर मध्य विद्यालय बड़सरा बिहिया, हिदायत खान मध्य विद्यालय रानीसागर बिहिया,सोनू कुमार सिंह, उच्च विद्यालय वाराखरौनी फरना के भूमिका निभाई.आयोजन को सफल बनाने में अल्ख निरंजन, अंजू आनंद, आशीष मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, धर्मेन्द्र चौबे,अटल बिहारी,निरज कुमार सिंह, मिथलेश पाण्डेय, सुमन कुमारी, आंचल गोस्वामी, कल्पना श्रीवास्तव,ज्ञिगासा, मधु कुमारी,रुबी कुमारी की अहम भूमिका रही. कल बालक वर्ग का शेष खेल और समापन कार्यक्रम होना है. इस आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है