आरा पुलिस के एनकाउंटर में जख्मी कुख्यात की मौत, भाग रहे छोटू मिश्रा को पुलिस ने मारी थी गोली

Arrah Encounter: आरा पुलिस के एनकाउंटर में गोली लगने से जख्मी बदमाश छोटू मिश्रा की मौत हो गयी. पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

By Abhinandan Pandey | March 12, 2025 12:06 PM

Arrah Encounter: आरा में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भागने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में जख्मी होकर गिरफ्तार हुए एक बदमाश की मौत हो गयी है. रविवार को प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाकर हमलावर भागे थे. भागने के दौरान दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. दोनों बदमाशों पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी थी. दोनों को गिरफ्तार करके अस्पताल लाया गया था जहां दोनों का इलाज कराया गया था. दोनों जख्मी में एक छोटू मिश्रा ने दम तोड़ दिया है.

क्या था मामला?

यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला गांव की थी. जब प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह अपने साथी के साथ कार से बक्सर जिले के बगेन गोला स्थित गांव में तिलक समारोह में जा रहे थे. तभी रास्ते में कौरा गांव के पास बाइक सवार दो अपराधी उनकी कार के पास आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. अपराधियों ने 6 राउंड गोलियां चलाईं थी, जिसमें से एक गोली पप्पू सिंह की जांघ में लगी थी.

गोली लगने के बाद पप्पू सिंह ने पुलिस को दी सूचना

गोली लगने के बावजूद पप्पू सिंह ने हिम्मत दिखाई थी और जगदीशपुर थाना पुलिस को तुरंत सूचना दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लेकिन, अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो हुए थे.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

कौन था अपराधी छोटू मिश्रा?

मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान छोटू मिश्रा (आनंदनगर, आरा) और बिपुल तिवारी (धनगाई) के रूप में हुई थी. जिसमें से अपराधी छोटू मिश्रा की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा 6 महीने पहले जेल से बाहर आया था. हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से ज्यादा मामले उसपर दर्ज हैं. वहीं बिपुल तिवारी का आपराधिक इतिहास अभी खंगाला जा रहा है.