जीविका के अच्छे चल रहे समूहों की ऋण स्वीकृत 10 लाख रुपये तक होगी

ग्रामीण बैंक और जीविका की संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

By DEVENDRA DUBEY | January 6, 2026 7:01 PM

आरा.

जिला समाहरणालय सभागार में बिहार ग्रामीण बैंक और जीविका के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय समन्वय बैठक की गयी. इस बैठक में बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से महाप्रबंधक दीपक कुमार, क्षेत्रिय प्रबंधक राजेश भारती और सीसीपीसी मुख्य प्रबंधक राजीव रंजन और जीविका के राज्य कार्यालय से एसपीएम एमफ मनीष कुमार, पीएमबीएल उदय कुमार, जीविका जिला कार्यालय से डीपीएम वरुण कुमार, एमएफ संतोष कुमार, शिवानी कुमारी, राजेश कुमार और आठ प्रखंडों के अंतर्गत आने वाली शाखाओं के 42 शाखा प्रबंधक और आठों प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधक शामिल हुए. बैठक में अच्छे चल रहे समूहों की ऋण स्वीकृत 10 लाख रुपये तक करने पर सहमति बनी. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सामुदायिक समन्वयक, बैंक मित्र और शाखा प्रबंधकों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है