पूजा पंडालों में बिजली कंपनी लगायेगी सेल्फी प्वाइंट
पंडालों में बिजली संबंधित शिकायतें होंगी दर्ज
बिहिया.
बिजली कंपनी 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत पूजा पंडालों व मेला क्षेत्र में कैनोपी व सेल्फी प्वाइंट स्थापित किये जायेंगे. इस दौरान लोगों को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह दी जा रही 125 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना की जानकारी से अवगत कराया जायेगा.साथ ही प्रधानमंत्री सौर उर्जा बिजली योजना और साइबर ठगी के प्रति जागरूक किया जायेगा. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिहिया के जेइ उमाशंकर ने बताया कि पूजा पंडालों में कंपनी द्वारा स्थापित काउंटरों पर विद्युत संबंधित सभी प्रकार की शिकायतें भी दर्ज करायी जा सकती हैं. बताया कि शिकायतों में स्मार्ट मीटर से संबंधित, विद्युत विपत्र सुधार, बिल भुगतान, कृषि विद्युत कनेक्शन, गलत रीडिंग सुधार व खराब मीटर से संबंधित आवेदन लिये जायेंगे और उनका निष्पादन किया जायेगा. इसके अलावा कंपनी द्वारा आकर्षक सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की जायेगी, जहां लोग सेल्फी ले सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
