अवैध हथियार और मैगजीन के साथ बदमाश गिरफ्तार
आरोपित युवक की गिरफ्तारी संदेश थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव से हुईएक अन्य विधि विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध
आरा.
संदेश थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद अवैध हथियार एवं मैगजीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया. आरोपित युवक की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव से बुधवार को की. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी पिस्टल एवं एक मैगजीन बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में संदेश थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव निवासी मो.मैनुद्दीन का पुत्र मो.जन्नत उर्फ चुन्नू है. वहीं विधि विरुद्ध बालक भी उसी गांव का रहने वाला है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने गुरुवार को दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि बर्थडे पार्टी में हथियार लहराते हुए का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल फोटो जब पुलिस को प्राप्त हुआ, तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार की. इसके पश्चात संदेश थाने में पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पुलिस के बताये जाने के अनुसार कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के चन्चार टोला में दोनों बर्थडे पार्टी में शामिल होने गये थे. वहीं का हथियार लहराते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बुधवार को वायरल फोटो पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसके पश्चात पुलिस ने दोनों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
