शाहपुर.
बेटी की शादी के पहले ही घर में लगी आग ने शादी के लिए खरीद कर रखे गये सभी सामान को जलाकर राख कर दिया. जानकारी के अनुसार सुहियां पंचायत के वार्ड संख्या 13 होरिल छपरा गांव में अचानक आग लगने से करीब आधा दर्जन दलितों का घर जल गया.अगलगी के दौरान घर में रखे कपड़े, खाद्यान्न, नकदी, आभूषण सबकुछ जल गया. होरिल छपरा गांव निवासी कमलेश राम की बेटी की शादी फरवरी माह में होने वाली थी. परिवार ने शादी की तैयारियों को लेकर सामान खरीद-खरीद कर घर में रख रहे थे. इसी दौरान बीती रात आग लगने से सारे सामान जल कर नष्ट हो गये. अगलगी में कमलेश राम, डिप्टी पासवान, कलेंडर पासवान, गोविंद पासवान व जितेंद्र पासवान सहित कई घर जल गये हैं. पीड़ित परिवारों को पंचायत के मुखिया सोनू सिंह के द्वारा सहायता की गई है. पंचायत के समाजसेवी बमविजय सिंह व संजय चौधरी ने आगलगी से पीड़ित परिवारों को अग्नि सहायता मद से मुआवजा देनी की मांग की है. इधर सीओ आनंद प्रकाश ने राजस्व कर्मी के साथ आगलगी से प्रभावित लोगों से बातचीत कर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आठ अग्नि पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन वितरित किया गया. राजस्वकर्मी के प्रतिवेदन प्रस्तुत करते ही पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
