आपसी विवाद में युवक को पीटा

संदेश थाना क्षेत्र के सारीचक गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | January 8, 2026 6:48 PM

आरा.

संदेश थाना क्षेत्र के सारीचक गांव में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी. उसे इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल आरा लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी संदेश थाना क्षेत्र के सारीचक गांव निवासी रामजी यादव का 30 वर्षीय पुत्र रंगबहादुर है.

इधर, रंग बहादुर यादव ने बताया कि उनके छोटे भाई से कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा है. गुरुवार की सुबह जब वह खेत अपना धान का बोझा रख रहे थे, तभी उसे उनके छोटे भाई द्वारा मना कर किया गया. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हो गयी, जिसके बाद उसने उनकी लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है