महुआ शराब व मोटरसाइकिल जब्त

चौरी पुलिस ने अंधारी से जब्त की 80 लीटर शराब और बाइक

By DEVENDRA DUBEY | October 8, 2025 6:45 PM

सहार.

चौरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंधारी से 80 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल को जब्त किया. हालांकि पुलिस के देखते ही धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा अंधारी के समीप जांच पड़ताल शुरू की गयी, जहां पुलिस ने बाइक पर रखी 80 लीटर महुआ शराब बरामद की. हालांकि धंधेबाज फरार हो गया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपित की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है