तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने दो मजदूरों को रौंदा, दोनों की घटनास्थल पर ही मौत

गीधा फ्लाइओवर पर हुई घटना, विरोध में लोगों ने जाम की सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 10:08 PM

आरा/कोईलवर.

गीधा थाना क्षेत्र के गीधा फ्लाइओवर के उपर एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने प्लांट में मजदूरी करने जा रहे दो मजदूरों को रौंद दिया. घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों में से एक मजदूर हवा में उछल कर फ्लाइओवर से नीचे जा गिरा. जबकि दूसरे को फॉर्च्यूनर ने काफी दूर तक घसीट दिया. इस घटना में दोनों मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान कैमूर जिले के मंझारी गांव निवासी ललन साह के 40 वर्षीय पुत्र अनिल गुप्ता और रोहतास जिले के महरनियावां भदोखरा निवासी बिहारी सिंह के 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गयी है. दोनों गीधा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पाइनेक्स इंफ्रा प्रोजेक्ट नामक प्लांट में काम करते थे और कायमनगर बाजार स्थित एक किराये के कमरे में रहते थे. घटना सोमवार सुबह पौने आठ बजे के करीब उस वक्त हुई जब वे अपने किराये के कमरे से पैदल गीधा स्थित प्लांट जा रहे थे. जैसे ही वे गीधा थाना के समीप फ्लाइओवर पर पहुंचे बक्सर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही काले रंग की फॉर्च्यूनर ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों और औद्योगिक क्षेत्र में काम करनेवाले मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा. हजारों की संख्या में मजदूरों ने काम काज छोड़कर शवों को बीच सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. इसकी वजह से पटना बक्सर फोरलेन तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक जाम रहा. रोटी कमाने निकले थे, पर चली गयी जान : सड़क हादसे का शिकार हुए अनिल और पप्पू कैमूर और रोहतास से गीधा मजदूरी करने आये थे. दोनों गीधा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पाइनेक्स इंफ्रा प्रोजेक्ट नामक प्लांट में फिटर और वेल्डर का काम करते थे.यहां काम करने के सिलसिले में दोनों अपने आधा दर्जन सहकर्मियों के साथ कायमनगर में किराये के कमरे में रहते थे और प्रतिदिन कमरे से प्लांट पैदल ही आते जाते थे. साथ काम करने वाले एक सहकर्मी ने बताया कि सुबह के 07:40 के करीब हम सभी प्लांट के लिए निकले थे. मैं अपने एक और सहकर्मी के साथ था और मृत पप्पू और अनिल हमसे कुछ दूरी पर पीछे-पीछे चल रहे थे, तभी बक्सर की ओर से एक काले रंग की फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार में फ्लाइओवर पर चढ़ी और सड़क के बाएं ओर किनारे चल रहे दोनों को रौंद दिया. आवाज सुन जैसे ही हम पीछे मुड़े तो देखा कि एक साथी हवा में उड़कर फ्लाइओवर के नीचे गिर रहा है. जबकि दूसरा फॉर्च्यूनर में फंसा हुआ है. उसे घसीटते हुए फॉर्च्यूनर ने हम दोनों को भी निशाना बनाया, लेकिन हमलोगों ने किसी तरह उससे जान बचायी. रौंदने के बाद चालक कार भागने लगा, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया गया. हालांकि उसमें सवार सभी फरार हो गये. फॉर्च्यूनर में प्रेस की माइक, शराब की खाली बोतलें मिलीं : इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त कार को खदेड़कर पकड़ा गया था, उस समय उसमें शराब की तीन खाली बोतलें, पानी का बोतल और नमकीन के पैकेट भी थे. इसके साथ ही कार के डैशबोर्ड पर एक प्रेस की माइक रखी हुई थी, जिसपर एक न्यूज चैनल का नाम लिखा हुआ था. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. क्योंकि थाने में जब्त कर रखी गयी कार के मुआयने में सिर्फ डैशबोर्ड पर रखी प्रेस का माइक, पानी का बोतल और नमकीन की कुछ खाली रैपर ही देखने को मिला. पुलिस ने भी कार में शराब की खाली बोतलें मिलने की पुष्टि नहीं की है. घटना के बाद आक्रोश, आगजनी, चार घंटे तक आवागमन बाधित : इधर सुबह के पौने आठ बजे के करीब हुई दुर्घटना के बाद लोगों का आक्रोश फुट पड़ा. गीधा औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न फैक्ट्री और प्लांट में काम करनेवाले हजारों मजदूर शव के साथ सड़क पर उतर गये. उनका कहना था कि प्रशासन वरीय पदाधिकारियों को मौके पर बुलाये और मृतकों के परिजनों को नौकरी के साथ भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा दे. इधर सड़क जाम के दौरान गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा, सर्किल पुलिस निरीक्षक कमलजीत दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे और आक्रोशितों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे. वे परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने और उनके सामने प्रशासन द्वारा मुआवजे के एलान को लेकर अड़े थे. घटना के ढाई घंटे बाद साढ़े दस बजे के करीब कोईलवर बीडीओ वीरबहादुर पाठक घटनास्थल पर पहुंचे और सरकारी नियमो के अनुसार उचित मुआवजे का एलान किया. हालांकि इसके बाद भी आक्रोशित परिजनों के आने तक शव को नहीं उठाये जाने को लेकर अड़े थे. काफी समझाने बुझाने के बाद 11 बजे के बाद शव को सड़क से हटाया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा जा सका. इधर तीन घंटे से अधिक तक शव के साथ सड़क जाम की वजह से पटना-बक्सर फोरलेन पर कायमनगर से सकड्डी तक जाम लग गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद यातायात को शुरू कराया गया जिसके बाद दोपहर 12 बजे तक यातायात सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है