ऑक्सीजन सिलिंडर व स्ट्रेचर चोरी कर भाग रहे दो युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
सदर अस्पताल परिसर के पुराने इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुधवार काे हुई घटना
आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर के पुराना इमरजेंसी वार्ड से ऑक्सीजन गैस सिलिंडर एवं स्ट्रेचर चोरी कर भाग रहे दो युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दोनों चोरों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गयी. जानकारी के अनुसार उक्त चोरों में टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी उत्तम कुमार एवं विशाल कुमार है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर पुराने इमरजेंसी वार्ड में रखे ऑक्सीजन गैस सिलिंडर और स्ट्रेचर को दोनों युवक लेकर भाग रहे थे, तभी ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया गया. इधर, अस्पताल प्रबंधक शशिकांत कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले पुराना इमरजेंसी वार्ड से ऑक्सीजन गैस सिलिंडर, स्ट्रेचर एवं पाइप काट कर चोरी कर ली गयी थी. बुधवार की दोपहर भी दोनों युवकों द्वारा स्ट्रेचर चुराकर भाग जा रहा, तभी उन्हें पकड़ लिया गया है. उन दोनों चोरों के खिलाफ अस्पताल प्रशासन द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में आवेदन दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
