हत्याकांड में वांछित दो अभियुक्त हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार

एक नाइन एमएम, एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, चार मैगजीन और आठ गोलियां बरामद पूर्व के विवाद में 23 जुलाई को बेलाउर बस स्टैंड के समीप गोली मार की गयी थी हत्या

By DEVENDRA DUBEY | August 19, 2025 7:02 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बस स्टैंड के समीप पिछले दिनों पवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की हत्या और उनके दोस्त को गोली मारने में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को मंगलवार की सुबह उदवंतनगर थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल, एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, चार मैगजीन और आठ कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी रवि यादव और पवना निवासी अंकित गुप्ता शामिल हैं. कुछ रोज पहले दोनों के घर की कुर्की की गयी थी. एसपी राज की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद दोनों फरार चल रहे थे. मंगलवार की सुबह दोनों को उदवंतनगर इलाके में देखे जाने की सूचना मिली. उस आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि 23 जुलाई की सुबह बेलाउर बस स्टैंड के पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की दोस्त राजू कुमार के साथ आरा जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पूर्व से चल रहे जमीन संबंधी विवाद में रेकी करने के बाद बाइक सवार धर्मेंद्र कुमार को गोलियां से भून दिया गया था. उसके दोस्त राजू कुमार को भी गोली मार दी गयी थी. उस मामले में धर्मेंद्र कुमार के चाचा सुरेश कुमार सिंह के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें पवार गांव निवासी रवि यादव, भोला यादव, राहुल कुमार, पवन कुमार, पवना गांव निवासी अंकित गुप्ता और उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव निवासी युगेश सिंह को नामजद किया गया है. इस मामले में तीन रोज पूर्व ही पुलिस द्वारा एक मुख्य आरोपित युगेश यादव को झारखंड से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि रवि यादव और अंकित गुप्ता सहित अन्य आरोपित फरार चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है