सवारी बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, जख्मी

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पुराना गजराजगंज ओपी के समीप मंगलवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 22, 2025 7:50 PM

आरा.

आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पुराना गजराजगंज ओपी के समीप मंगलवार की दोपहर सवारी बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये.

उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के करीसाथ गांव निवासी 55 वर्षीय शत्रुघ्न यादव एवं 15 वर्षीय उनका पुत्र मनजीत कुमार शामिल हैं. इधर, घायलों के परिजन ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र बाइक से गजराजगंज बाजार पर मार्केटिंग करने आये थे. मार्केटिंग बाद जब दोनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान पुराना गजराजगंज ओपी के समय पीछे से आ रहे सवारी बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है