ara News : पीरो उच्च विद्यालय में पुस्तक मेले का हुआ आयोजन

महान पुस्तकालय वैज्ञानिक डॉ एसआर रंगनाथन की जयंती के अवसर पर मंगलवार को उच्च विद्यालय पीरो में पुस्तक मेला आयोजित किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 12, 2025 10:46 PM

पीरो. महान पुस्तकालय वैज्ञानिक डॉ एसआर रंगनाथन की जयंती के अवसर पर मंगलवार को उच्च विद्यालय पीरो में पुस्तक मेला आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम राय की देखरेख में तथा पुस्तकालयाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रंगनाथन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. अपने संबोधन में अरविंद कुमार ने बताया कि डॉ रंगनाथन को भारत में पुस्तकालय आंदोलन का जनक कहा जाता है. उन्होंने पुस्तकालय विज्ञान के पाँच महत्वपूर्ण नियम दिये. इनमें पुस्तकें उपयोग के लिए हैं, हर पाठक के लिए उसकी पुस्तक उपलब्ध हो, हर पुस्तक के लिए उसका पाठक उपलब्ध हो, पाठक का समय बचाना और पुस्तकालय को एक बढ़ते हुए जीव के रूप में देखना शामिल है. प्रधानाध्यापक भीम राय ने कहा कि पुस्तकालय केवल किताबों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह ज्ञान, विचार और प्रगति का केंद्र है. यहां नई बातें सीखने, सोचने की क्षमता विकसित करने और जीवन को सही दिशा देने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी पुस्तकों का महत्व कम नहीं हुआ है और विद्यालय में पुस्तकों की खरीद कर पुस्तकालय को और सुसज्जित बनाया जायेगा. इस अवसर पर अरविंद कुमार ने बच्चों और शिक्षकों को संकल्प दिलाया कि वे पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करेंगे, पढ़ने की आदत को बढ़ावा देंगे और ज्ञान को सबके साथ साझा करेंगे. पुस्तक मेले में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अलग-अलग स्टाल पर रखी पुस्तकों में से उन्होंने अपनी रुचि के अनुसार किताबें चुनीं और अध्ययन किया. कार्यक्रम में शिक्षक प्रकाश चंद्र ओझा, ब्रजमोहन पाठक, मुरली मनोहर जोशी, अमित कुमार, प्रीति कुमारी, सबीहा खातून, जया कुमारी, रिंकू कुमारी, विकास चंद्र, कुश जी कुमार, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, ओम प्रकाश और अरुण कुमार मिश्रा सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है