पीरो में धूमधाम से मनी बाबा गणिनाथ की जयंती

शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय में मध्यदेशीय वैश्य समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती काफी धूमधाम से मनायी गयी.

By AMLESH PRASAD | August 23, 2025 11:02 PM

पीरो. शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय में मध्यदेशीय वैश्य समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती काफी धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर स्थानीय धर्मशाला परिसर सह बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. पूरे दिन रुक रुककर हो रही बारिश के बावजूद समारोह में पीरो व आसपास के इलाके से यहां जुटे सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया. बाबा गणिनाथ जयंती समारोह की शुरुआत पूजा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद राहुल गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार की अहले सुबह प्रभात फेरी निकलने के साथ हुई. पीरो के लोहिया चौक से निकली प्रभात फेरी में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु बाजे गाजे के साथ नगर के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. प्रभात फेरी के बाद सुबह सात बजे लोहिया चौक पर मध्यदेशीय वैश्य समाज का ध्वज तोलन कर यहां समारोह की शुरुआत की गयी. झंडोत्तोलन के बाद बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना शुरू की गई. पूजा के बाद यहां प्रसाद के रूप में खीर का वितरण शुरू किया गया. समारोह में आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया. जयंती समारोह में भरत प्रसाद इंडिया, लालबाबू गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, प्रो कमल प्रसाद, सुरेश प्रसाद, सुदामा प्रसाद, राहुल गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. बाबा गणिनाथ के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें : सुदामा

पीरो. वैश्य समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती समारोह पीरो में उत्सवी के साथ मनायी गयी. यहां आयोजित समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज के उत्थान और समुचित विकास के लिए हमें बाबा गणिनाथ के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा. बाबा गणिनाथ जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का सर्वांगीण विकास और उत्थान सम्भव है. उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है. इसलिए सभी लोग अपने बेटेृ- बेटियों को शिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाये. वहीं विधान पार्षद राधाचरण सेठ ने बाबा गणिनाथ जी महाराज के महिमा की चर्चा करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही. कार्यक्रम में पूर्व जिप अध्यक्ष हकीम प्रसाद, पीरो नगर परिषद की सभापति किरण उपाध्याय, भाजपा नेता मदन स्नेही समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने लोगों को संबोधित किया.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बंधा शमां

पीरो. बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती के मौके पर शनिवार की रात पीरो में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छोटे छोटे स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य से हुआ. इस दौरान यहां कई बाल कलाकारों ने ””””””””मईया यशोदा….”””””””” मेरा देश रंगीला… जैसे अलग अलग गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर यहां मौजूद लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद कई स्थानीय स्थानीय कलाकारों ने मंच से लोक गीतों के मध्य से अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसे यहां मौजूद लोगों ने जमकर सराहा. नृत्य के अलावा गीत संगीत के माध्यम से भी कलाकारों ने यहां लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इस दौरान यहां आयोजन समिति की ओर से प्रबुद्ध और गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे ललन प्रताप नागा ने कई भक्ति गीत पेश कर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया. वही नवोदित कलाकार प्रकाश कुमार समेत कई अन्य स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत पेश कर खूब वाहवाही बटोरी. कलाकारों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बनाये रखा और मंच के सामने सैकड़ों लोग भक्ति रस में सरोबार होकर झूमते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है