धूमधाम से मनायी गयी बाबा गणिनाथ महाराज की जयंती

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा आरा के द्वारा श्री 1008 बाबा गणिनाथ जी महाराज की 40वीं जयंती समारोह हरखेन धर्मशाला, गोपाली चौक में आयोजित किया गया.

By AMLESH PRASAD | August 23, 2025 11:02 PM

आरा. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा आरा के द्वारा श्री 1008 बाबा गणिनाथ जी महाराज की 40वीं जयंती समारोह हरखेन धर्मशाला, गोपाली चौक में आयोजित किया गया. सबसे पहले बिहार विधान परिषद सदस्य राधाचरण शाह ने झंडात्तोलन किया. झंडात्तोलन के बाद पूजा पाठ का कार्यक्रम शुरू हुआ. इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा संगीत- नृत्य, सामान्य ज्ञान एवं भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों को पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस पूजा समारोह में आरा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बाबा गणिनाथ जी महाराज का पूजा समारोह में लोग दर्शन करने पहुंचे एवं पूजा पाठ की. इस कार्यक्रम में एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम के आयोजनकर्ता के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. आए हुए मुख्य अतिथियों ने बाबा गणिनाथ महाराज की जीवनी पर लोगों ने विचार दिए और कहा कि बाबा गणिनाथ महाराज के रास्ते पर चलने का हम लोग प्रयास करें. इस समारोह को सफल बनाने में सुनील कुमार, यशवंत कुमार, रूपेश कुमार, संरक्षक उमाशंकर प्रसाद, प्रभुनाथ प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, रूपेश कुमार (कार्यकारिणी महामंत्री-बिहार प्रदेश, प्रभुनाथ प्रसाद, पप्पु जी, डॉ महावीर प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर विजय गुप्ता, डॉक्टर नरेश प्रसाद, डॉक्टर रंजना वर्षा, सांसद सुदामा प्रसाद, उमेश कुमार, देवनाथ प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद उर्फ टुनटुन आदि थे.इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है