Ara News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल, पत्नी रेफर

नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो लख के समीप सोमवार शाम बाजार से लौट रहे बाइक सवार दंपती को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों घायल हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 14, 2025 11:18 PM

आरा. नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो लख के समीप सोमवार शाम बाजार से लौट रहे बाइक सवार दंपती को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों घायल हो गये. जख्मियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी कृष्णकांत निराला व उनकी पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, घर में शादी की तैयारी को लेकर दोनों बाजार करने गये थे और लौटते समय दुर्घटना हुई. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद प्रभावती देवी को पटना रेफर कर दिया गया. उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट आयी है. वहीं, कृष्णकांत को मामूली चोट लगी है और उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

खरईचा में सीढ़ी से गिरकर महिला जख्मी

गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा गांव में सोमवार की दोपहर सीढ़ी से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी खरईचा गांव निवासी सीता देवी है. इधर, जख्मी महिला के परिजन ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह छत पर गयी थी. छत से नीचे उतरने के दौरान वह असंतुलित होकर गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे में जख्मी महिला को सर में काफी गंभीर चोटेे आयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है