Bihar News: भोजपुर में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल बस पलट कर खाई में गिरी
Bihar News: हादसा बहोरनपुर श्याम बाबा मंदिर के पास हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
Bihar News:आरा. बिहार के भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस खाई में पलट गई जिससे कई बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया और निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हादसा बहोरनपुर श्याम बाबा मंदिर के पास हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर बांध के पास सोमवार की सुबह एक निजी स्कूल की बस असंतुलित होकर खाई में पलट गई. जिससे आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए.
लोगों ने तत्काल बच्चों को बस से निकाला
हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग भागे पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घायलों का इलाज वहां के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इस दौरान बहोरनपुर श्याम बाबा मंदिर के पास बस असंतुलित होकर बांध से नीचे खाई में पलट गई. हो-हल्ला होने पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट
