Bihar Crime: आरा में महिला ने की खुदकुशी, पुलिस ने चिता से उठाया शव

Bihar Crime: भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव में एक महिला के पंखे से लटककर आत्महत्या की खबर सामने आई है. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

By Rani Thakur | July 19, 2025 12:43 PM

Bihar Crime: भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव में एक महिला के पंखे से लटककर आत्महत्या की खबर सामने आई है. उसके दोनों हाथ पर जले और गले पर जख्म के निशान पाए गए हैं. मृतका के परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किए बगैर शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट चले गए.

गांव वालों ने दी पुलिस को जानकारी

इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान पोसवां गांव निवासी अमरेंद्र पासवान की पत्नी सुनीता देवी (30) के रूप में हुई है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत के अनुसार मृतका का पति बाहर रहता है. आत्महत्या के बाद परिजन उसके शव को गांव से चार किलोमीटर दूर दाह-संस्कार के लिए ले गए थे. गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की छानबीन जारी है.

बीमारी से पहली पत्नी की हुई थी मौत

प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतका के पति ने पहली शादी गौरी देवी से की थी, लेकिन 16 वर्ष पहले बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई थी. पहली पत्नी से तीन पुत्र हैं. इसके बाद उसने चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की रहने वाली सुनीता देवी से दूसरी शादी की थी. उससे दो पुत्री और एक पुत्र है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मृतका का था प्रेम प्रसंग

मिली जानकारी के अनुसार मृतका के सौतेले बेटे विकास कुमार ने बताया कि पापा काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. सुनिता फोन पर किसी लड़के से बातचीत करती थी. उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग था. उसने कहा कि वह सुनिता को कुछ लड़कों के साथ भी देखा था और प्रेम प्रसंग की वजह से ही उसने जान दी है.

इसे भी पढ़ें: गया में पितृपक्ष मेले की हाईटेक तैयारी, व्यवस्था दुरुस्त करने को जिलाधिकारी ने उठाया यह कदम