Bhojpuri News : भोजपुर स्वर्णकार संघ की ओर से भजन संध्या, छठ गीतों ने किया भावविभोर

छठ पर्व की पूर्व संध्या पर भोजपुर जिला स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में लल्लू शाह एंड संस ज्वैलर्स, साड़ी वाला, जेल रोड में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 26, 2025 10:37 PM

आरा. छठ पर्व की पूर्व संध्या पर भोजपुर जिला स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में लल्लू शाह एंड संस ज्वैलर्स, साड़ी वाला, जेल रोड में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. उद्घाटन दीपक कुमार अकेला, जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. देवघर से पधारे भजन सम्राट अनूप जलोटा के शिष्य गायक बृजकिशोर राणा ने छठी मैया के भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रोताओं ने इसका आनंद लिया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया और राष्ट्रीय महामंत्री समर्पिता कुमारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. कार्यक्रम में हारमोनियम पर राधा कृष्ण उर्फ संजय जी, तबला वादक दीपक कुमार अकेला, कड़ताल पर प्रमोद मुखिया, धीरज कुमार स्वर्णकार, जीतू सोनी, दीप नारायण राज, पारसनाथ यादव, प्रकाश सोनी सहित कई कलाकारों ने छठ गीतों की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक आयोजन में नीतीश कुमार, चंपा देवी, सीता देवी, मालती देवी, मुस्कान कुमारी, राजलक्ष्मी, सुधा वर्मा, दामिनी कुमारी, मुन्नू देवी, गणेश सोनार, महेश सोनार समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे. कार्यक्रम में छठ पर्व की धार्मिक भक्ति और लोक संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है