Bhojpuri News : सभी दुकानदारों को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये उजाड़ने पर लगे रोक

अगिआंव विधानसभा के गड़हनी और चरपोखरी में जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर गरीब फुटपाथिया दुकानदारों की दुकानों को उजाड़ने की कार्रवाई की कड़ी निंदा की गयी.

आरा. अगिआंव विधानसभा के गड़हनी और चरपोखरी में जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर गरीब फुटपाथिया दुकानदारों की दुकानों को उजाड़ने की कार्रवाई की कड़ी निंदा की गयी. दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन राजनीतिक प्रभाव वाले व्यक्तियों की दुकानें नहीं तोड़ रहा, जबकि गरीबों के छोटे व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में नयी सरकार के कार्यकाल में पूरे राज्य में गरीबों को बुलडोजर के माध्यम से उजाड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. इस प्रक्रिया के साथ यह प्रचार भी किया जा रहा है कि यूपी के तर्ज पर बिहार में भी बुलडोजर राज लागू किया जायेगा. जबकि पिछले 20 वर्षों में भूमिहीन गरीबों को गांवों में पांच डिसमिल और शहरों में तीन डिसमिल जमीन तक नहीं दी गयी. दुकानदारों ने कहा कि सरकार ने दो-दो लाख रुपये की एकमुश्त मदद देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक किसी को लाभ नहीं मिला. उन्होंने मांग की कि पहले भूमिहीन गरीबों और फुटपाथी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक बाजार और जमीन का प्रबंध किया जाए, उसके बाद ही उजाड़ने की कार्रवाई की जाये. इस मामले में गरीबों और छोटे व्यवसायियों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप और न्याय की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >