मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है : थानाध्यक्ष

तरारी में अर्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

By DEVENDRA DUBEY | October 12, 2025 7:01 PM

तरारी.

विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए तरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौरसिया के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने तरारी , अकरोंज , करथ सहित आसपास के कई गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान जहां असामाजिक तत्वों में भय का माहौल पैदा किया गया. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने आम मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की. थानाध्यक्ष ने करथ गांव में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है. यदि कोई व्यक्ति मतदान करने में बाधा डाले या दबाव बनाये, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. इस मौके पर पुअनि हर्ष कुमार , ललितेश्वर भट्ट सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है