Video: उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, आरा में हुई पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे

उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को बक्सर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पटना वापस लौट रहे थे. इसी बीच, जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के पास उनके काफिले की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गयी है. हालांकि इस हमले में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 7:35 PM

आरा. भोजपुर जिले के जगदीशपुर में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को बक्सर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पटना वापस लौट रहे थे. इसी बीच, जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के पास उनके काफिले की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गयी है. हालांकि इस हमले में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है.

पत्थर फेंकने वाले वहां से फरार हो गये

उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी गाड़ी पर हमला किया गया है. हालांकि वे बाल-बाल बच गये. पत्थरबाजी के कारण गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि फिलहाल वे नहीं बता सकते कि किन लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नयका टोला मोड़ पर उनके काफिले पर कई पत्थर फेके गये. इसके बाद पत्थर फेंकने वाले वहां से फरार हो गये.


पत्थरबाजी के बाद काफिला रोका 

बताया जाता है कि पत्थरबाजी के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपना काफिला रोक दिया. कुशवाहा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. उनके साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने हमलावरों के बारे में पता करने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे इस घटना से हैरान हैं. भला किसी की मुझसे क्या दुश्मनी हो सकती है. स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. मामला की छानबीन की जा रही है.

आज ही नीतीश कुमार को दी थी चुनौती 

बक्सर प्रवास के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को चुनौती दी थी कि वे गाजर मूली नहीं हैं, जिसे कोई उखाड़ फेंकेगा. कुशवाहा बार-बार ये कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की राजद से दोस्ती के बाद जदयू कमजोर हो रही है. उनके बयानों से खफा जदयू के नेता कुशवाहा पर लगातार हमला कर रहे हैं. आज ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी छोड़कर चले जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version