वोट अधिकार यात्रा घुसपैठियों को अधिकार दिलाने की यात्रा : रामकृपाल

आरा परिसदन में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By DEVENDRA DUBEY | August 27, 2025 6:49 PM

आरा.

आरा परिसदन में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश और बिहार को 2047 तक विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बिहार में वोट अधिकार यात्रा के बहाने परिवार और घुसपैठियों को अधिकार दिलाने के लिए यात्रा चल रही है. जब जनता ने राहुल जी और तेजस्वी जी को नेता प्रतिपक्ष के पद पर स्थायी रूप से नियुक्त कर दिया है, तो इसमें चुनाव आयोग का क्या दोष है? क्या मृतकों के नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटने चाहिए? जिनका नाम कई जगहों पर है क्या उनका नाम सिर्फ एक ही जगह नहीं होना चाहिए? जो बिहार छोड़ कर दूसरे राज्यों के वोटर हो गये हैं, क्या उनका नाम बिहार के वोटर लिस्ट में भी रहना चाहिए? क्या घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में होने चाहिए? लेकिन ये लोग जवाब नहीं दे रहे है, बल्कि थेथरलॉजी कर रहे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट दे दिया गया है. यही बिहार कभी बूथ कैप्चरिंग और रक्त रंजित चुनाव के लिए बदनाम था. आज तो पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा का चुनाव इवीएम से हो रहा है. सोशल मीडिया के जमाने में कहीं कोई गड़बड़ी छिपती क्या? ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के सभी पक्ष और विपक्ष के नेता ने विश्व में जाकर एक मत से भारत का पक्ष रखे. यही भारतीय लोकतंत्र की ताकत है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज, विधान पार्षद जीवन कुमार, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, पूर्व प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी, मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह ,प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य उदय प्रताप सिंह,मीडिया विभाग प्रदेश संयोजक रणधीर यादव,जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत पांडेय,रामदिनेश यादव,महामंत्री संतोष चंद्रवंशी, ममता सिंह,विभु जैन,आदित्य सिंह आदी सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है