तरारी.
आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्देश पर तरारी, मोपती, करथ में आरा से आये रंगकर्मियों ने नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीण जनता को भूकंप से बचाव की जानकारी दी. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने ढोल, हरमुनिया व झांझरी बजाने के साथ ही गीत गाकर उपस्थित लोगों को भूकंप से बचने के तौर तरीके बताया कि भूकंप का आभास होते ही सबसे पहले जमीन पर बैठ जाएं. घर में हैं तो अपने सिर को मजबूत सामान से ढंक ले. दीवार के पास व खड़े नहीं रहें. मैदान में रहें तो बैठक कर हाथ से जमीन पकड़े. भूकंपरोधी व मजबूत घर निर्माण करने में इंट, कंक्रीट व सीमेंट की गुणवत्तापूर्ण मिश्रण तैयार करने में भी राजमिस्त्रियों पर विशेष नजर रखने को बताया. कहा कि दीवार निर्माण में उपयोग से पहले ईंट को चार घंटे पानी में डूबो कर रखना जरूरी है. तीन-चार घंटे तक के सीमेंट बालू मिश्रण उपयोग करना ही मकान को मजबूती देगी. दूसरे दिन का बना सीमेंट मशाला उपयोग करने से बचें. कलाकारों में रीमा देवी, राधा देवी, प्रभा देवी, पुष्पा देवी, पूनम देवी, गुडिया देवी, बबीता देवी, वेद प्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश शर्मा, पंकज कुमार थे. वहीं दर्शकों में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया सीपी सांह, सत्यनारायण साह,बम साह, वकील यादव सहित कई थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
