बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह कल करेंगे नामांकन
टिकट मिलने पर राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व के प्रति जताया आभार
आरा.
बड़हरा विधानसभा से घोषित किये गये भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह 17 अक्टूबर दिन शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे. बड़हरा विधायक ने बताया कि शुक्रवार को मैं बड़हरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताते हुए एकबार फिर से बड़हरा विधानसभा से प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. इसके लिए मैं राष्ट्रीय और प्रांतीय नेता सहित जिला भाजपा को आभार व्यक्त करता हूं. मैंने बड़हरा विधानसभा के विधायक के रूप में नहीं सेवक के रूप में काम किया हूं. बड़हरा क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है. मुझे विश्वास है कि इस बार बड़हरा की जनता का अपार आशीर्वाद मुझे देगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की अनेक उपलब्धियां हैं. इस बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और विकसित भारत, विकसित बिहार, विकसित बड़हरा का संकल्प पूरा होगा. मैं एनडीए के समस्त कार्यकताओं, समर्थकों एवं बड़हरा की जनता से नामांकन सभा में आने का अपील करता हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
