गड़हनी.
स्थानीय नगर पंचायत स्थित पुलिस पिकेट गड़हनी में महावीरी जुलूस व सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की. बैठक में महावीरी जुलूस व सरस्वती पूजा पंडाल में अश्लील गाना व जाती सूचक गाना बजने पर पूर्णतः पाबंदी है. यदि जुलूस व पंडाल में इस तरह के गाना बजाते पकड़े गये तो कार्रवाई तय है. साथ ही कहा कि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न करने का आप सभी लोग संकल्प लें. जुलूस को लेकर कमेटी अपना लाइसेंस जल्द ले लें. साथ ही कहा कि जुलूस पहले से तय रूट पर ही निकलेगा. जुलूस में कमेटी अपना वालंटियर तैनात रखेगी, जिससे यातायात सुचारू रूप से हो सके. बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू, उप मुख्य पार्षद सुनय कुमार परमार, जुलूस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद यादव, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
