सरस्वती पूजा में डीजे और तेज आवाज में संगीत बजाने पर प्रतिबंध रहेगा

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

कोईलवर.

स्थानीय थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने की. बैठक के दौरान सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

इस दौरान सरस्वती पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पूजा के दौरान डीजे, अश्लील गीतों और तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. पूजा समितियों के सदस्यों से रूबरू होते हुए एसडीपीओ-2 ने कहा कि डीजे और तेज आवाज में संगीत पर प्रतिबंध रहेगा. पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेदारी रहेगी. पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूसों पर विशेष निगरानी भी पुलिस द्वारा की जायेगी. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान शांति, स्वच्छता और नियमों का पालन करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >