Bhojpur News : स्क्रूटनी के बाद भोजपुर में 83 प्रत्याशी मैदान में

भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद कुल 83 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 18, 2025 10:23 PM

आरा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद कुल 83 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं. प्रारंभिक रूप से जिले में कुल 106 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के दौरान विभिन्न तकनीकी खामियों और दस्तावेजी त्रुटियों के आधार पर 23 नामांकन रद्द कर दिये गये. आरा विधानसभा क्षेत्र से कुल सात प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया है. अब यहां 13 प्रत्याशी चुनावी रण में रह गये हैं. वहीं बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में त्रुटि पायी गयी, जिसके चलते उन्हें निरस्त कर दिया गया. यहां भी अब 13 प्रत्याशी बचे हैं. संदेश विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है और अब 11 प्रत्याशी शेष हैं. अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी नामांकन पत्रों की गहन जांच के बाद संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए हर प्रक्रिया को पूरी सतर्कता के साथ पूरा किया जा रहा है.

स्क्रूटनी के बाद नामांकन की स्थिति एक नजर में

विस पहले स्क्रूटनी के बाद

संदेश1311

बड़हरा 1813

आरा2013

अगिआंव 0909

तरारी 1615

जगदीशपुर 1810

शाहपुर1212

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है