ara News : जानलेवा हमला व चेन छीनने के मामले में दो के घरों पर इश्तेहार
चरपोखरी थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला कर सोने की चेन छीनने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया.
आरा. चरपोखरी थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला कर सोने की चेन छीनने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के बाल बांध गांव में की गयी. पुलिस के अनुसार आरोपित मुन्ना कुमार और अमित कुमार हैं. टीम डुगडुगी बजाते हुए पहुंची और औपचारिक रूप से इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने बताया कि आरोपितों द्वारा जल्द सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. मामला आठ जून का है, जब बाल बांध गांव निवासी उपदेश कुमार रात में जानकी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में आरोपितों ने उसे घेर कर मारपीट की और उसकी कीमती सोने की चेन छीन ली. हमले में उपदेश को गंभीर चोटें आयीं, जिसका इलाज पटना में कराया गया. पीड़ित के बयान पर अमित कुमार, मुन्ना कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार चल रहे थे. एसपी राज ने प्रेस बयान जारी कर कार्रवाई की पुष्टि की है.
धर्मेंद्र हत्याकांड में वांछित आरोपित के घर कुर्की
आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बस स्टैंड के पास पवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की हत्या मामले में वांछित आरोपित करिया यादव के घर की कुर्की बुधवार को पुलिस ने की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके घर से बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य संपत्ति जब्त कर ली. साथ ही घर के खिड़की और दरवाजे भी उखाड़ लिए गए. पुलिस के अनुसार करिया यादव लंबे समय से फरार है. इससे पहले भी इस हत्याकांड के पांच नामजद आरोपितों के घर कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है. वहीं, एक अन्य आरोपित युगेश यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसपी राज ने प्रेस बयान जारी कर करिया यादव के घर की कुर्की की पुष्टि की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
