बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की नयी इबादत लिख रही : महेश्वर

विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

By DEVENDRA DUBEY | September 20, 2025 7:26 PM

आरा.

खेल मैदान पियानिया, उदवंतनगर में संदेश विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, फूलमाला एवं बुके से किया गया. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने राज्य सरकार की 20 वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा की और एनडीए सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि बिहार में चल रही नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की केंद्र की मोदी सरकार की मदद से विकास की नयी इबादत लिख दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में अप्रत्याशित विकास किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं और जनता से अपील करें कि इस बार फिर से एनडीए की सरकार अपने बिहार के विकास के लिए लानी है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद सरकार के 15 साल के कुशासन की चर्चा की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, विधान पार्षद राधाचरण साह, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, हम जिलाध्यक्ष मुन्ना बाबा, जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा, जागा कुशवाहा, स्मृति कुमुद, राकेश सिंह, सुरेंद्र आज़ाद, पिंटू रजक ने भी अपनी बातों को रखा. धन्यवाद ज्ञापन बिहार राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सोनाधारी सिंह, शंभु प्रसाद सोनी, जयशंकर कुशवाहा, विकास कुमार, नेपाली मुखिया,मोनू यादव, कौशल यादव, श्रीभगवान सिंह, बबन यादव, कैप्टेन साहब सहित हजारों की संख्या में एनडीए के सम्मानित साथीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है