आइएएस से र्दुव्यवहार करने पर दो टीटीइ निलंबित
शनिवार को पटना से आरा जाने के दौरान ट्रेन में हुई थी घटना
आरा.
चलती ट्रेन में एक आइएएस अफसर से र्दुव्यवहार करनेवाले दो टीटीइ को रेलवे ने निलंबित कर दिया है. रेलवे ने बताया कि शनिवार को पटना से आरा आ रही हिमगिरी एक्सप्रेस में भारत निर्वाचन आयोग के एक आइएएस जेनरल टिकट लेकर एसी में बैठे थे. इसी दौरान दो टीटीइ उनके पास पहुंचे और उनसे टिकट की मांग की. इसपर उन्होंने कहा कि जेनरल टिकट है. आप कृपया एसी का टिकट बना दें. इसपर दोनों टीटीइ बुरा भला कहने लगे. कहा कि हिम्मत कैसे हुई कि आप जेनरल टिकट लेकर एसी में बैठ गये. वे बार-बार कहते रहे कि रेलवे एक्ट के तहत आप टिकट बना दें. इसके लिए वे सहर्ष तैयार हैं. बावजूद दोनों नहीं मानें और सभी यात्रियों के सामने र्दुव्यवहार किया. दोनों टीटीइ के व्यवहार से दुखी होकर इस घटना की शिकायत उन्होंने रेलवे के वरीय अफसरों से कर दी. रेलवे ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. रेलवे का कहना है कि टीटीइ कुंदन कुमार का टिकट बनाने का पॉवर सीज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
