विवाहिता की जलाकर हत्या करने में पति सहित छह पर केस दर्ज, ससुर गिरफ्तार

भाई के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में बुधवार की सुबह मारपीट के बाद जला दी गयी थी विवाहिता

By DEVENDRA DUBEY | August 21, 2025 5:38 PM

आरा.

नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में दहेज के लिए मारपीट करने के बाद विवाहिता की जलाकर हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. विवाहिता नासरीन खातून के भाई अंसार आलम के बयान पर पति, ससुर, देवर और तीन ननद सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें बुलेट बाइक और मोटर रिपेयरिंग की दुकान खोलने के लिए पांच लाख रुपये नहीं देने पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए नासरीन खातून के ससुर वसी खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. मूल रूप से पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के इशोपुर रहमत नगर निवासी अंसार आलम की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी बहन का निकाह 25 मार्च 2019 को आरा के रौजा मुहल्ला निवासी वसी खान के पुत्र शाहिद खान के साथ हुआ था. उसके बाद से ही बहनोई शाहिद खान, उसके पिता वसी खान, छोटा भाई फिरोज खान, बहन तब्बसूम परवीन, रिजवाना खातून और शबनम परवीन द्वारा उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज में बुलेट बाइक मोटर रिपेयरिंग की दुकान खोलने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी. उसे लेकर नासरीन की ननद जब भी अपनी मायके आती थी, तो कोई ना कोई बहाना खोज कर उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसी को लेकर मंगलवार की रात सभी ने पहले उसकी बहन नासरीन के साथ मारपीट की. उसके बाद बुधवार की सुबह जिंदा जला दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है