वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्मारक और धरोहर है : प्रो केबी सिन्हा
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का मनाया गया 34वां स्थापना दिवस
आरा
. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को जीरो माइल स्थित नूतन परिसर के परीक्षा विभाग के सभागार में अपना 34वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथियों, डॉ दुर्गविजय सिंह (जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व कुलपति) और डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा (बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष) के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति ने की. उक्त कार्यक्रम को लेकर पूरे सभागार को फूल मालाओं से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व कुलपति प्रो दुर्ग विजय सिंह ने छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर चिंता जाहिर की. कहा कि पहले स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों की भीड़ होती थी. मुख्य वक्ता फुटाब के अध्यक्ष प्रो केबी सिन्हा ने कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्मारक और धरोहर है. आज हमारे समक्ष कई प्रकार की चुनौतियां हैं. कहा कि विकास के लिए शार्ट कर्ट रास्ता अपनाने की जगह मेहनत करनी होगी. कुलपति के किये गये विकास कार्यों की तारीफ की. बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के कॉलेजों के प्राचार्य और शिक्षक भी हुए उपस्थित. स्थापना दिवस पर आरा मुख्यालय सहित बक्सर, रोहतास और कैमूर के कॉलेजों के प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित हुए. इनमें परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर आलम, सीसीडीसी प्रो पीके सिन्हा,प्रॉक्टर डॉ लाल बाबू सिंह, प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ आभा सिंह, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
