ara News : संदेश में करेंट की चपेट में आने से छात्र की गयी जान

संदेश थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में मंगलवार की शाम करेंट लगने से एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 12, 2025 10:51 PM

आरा. संदेश थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में मंगलवार की शाम करेंट लगने से एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला निवासी ललन पासवान के पुत्र नीतीश पासवान के रूप में हुई है, जो दसवीं कक्षा का छात्र था. परिजनों के अनुसार वह बचपन से अपने ननिहाल बडीहा गांव में रहकर पढ़ाई करता था. मंगलवार की शाम कोचिंग के शिक्षक शशिकांत महतो ने उसे फोन कर बुलाया और मोटर का तार जोड़ने को कहा. इस दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने पर शिक्षक व परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. नीतीश अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था. परिवार में मां चनामुन्नी देवी, भाई अनीश कुमार और बहन अंजली कुमारी हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है