महापौर इंदु देवी ने तीन विकास योजनाओं का किया लोकार्पण
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 17, 27 और 42 में हुआ लोकार्पण कार्य
आरा
. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17, 27 एवं 42 में शुक्रवार को कुल तीन विकास योजनाओं का लोकार्पण महापौर इंदु देवी द्वारा किया गया. इन योजनाओं को 54,38,290 रुपये की प्राक्कलित राशि से पूर्ण किया गया है. इन योजनाओं के तहत पीसीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का हुआ है. इस मौके पर महापौर इंदु देवी ने कहा कि आरा नगर निगम शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कृत संकल्पित है. शहर के चौमुखी विकास के लिए प्रयास निरंतर जारी है. लोगों का सहयोग अपेक्षित है. लोगों के सहयोग से ही आरा नगर निगम को स्वच्छ और सुंदर बनाने की परिकल्पना साकार होगी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड संख्या 17 के पार्षद भानु प्रकाश दुबे, वार्ड संख्या 27 के पार्षद एमडी अलीम, वार्ड संख्या 42 की पार्षद संध्या देवी, पार्षद प्रतिनिधि भीम शाह, के साथ-साथ आलोक अंजन उर्फ छोटे, समाजसेवी भोला शर्मा, सुधीर कुमार, संतोष कुमार, मनोज चंद्रवंशी, शशि शेखर सिंह, मनोहर लाल, विनीत कुमार, बबलू सिंह, अनिल सिंह, लड्डू कुमार, अंकित कुमार, पुरुषोत्तम यादव, एमडी सुहैल, जितेंद्र कुमार, शालू कुमार एवं अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
