उधार की गांधी नाम ले कर घूम रहा है नकली गांधी : अजय आलोक

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आरा परिसदन में की प्रेसवार्ता

By DEVENDRA DUBEY | August 19, 2025 7:13 PM

आरा.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने मंगलवार को आरा परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अजय आलोक ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अजय आलोक ने कहा कि हम आरा आ रहे थे, तो देखा कि एक पोस्टर लगा है. 30 अगस्त को उधार के गांधी यानी नकली गांधी आरा पधार रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को, इस परिवार को अपना नाम लिखने में भी शर्म आती है. इनके दादा जी का नाम फिरोज जहांगीर गैंडी था. ये गैंडी से गांधी बना. इंदिरा गांधी के समय से और 50 सालों से लोगों को बोलते- बोलते यह गैंडी अब गांधी परिवार बन गया. इसलिए मैं उधार की गांधी बोल रहा हूं. उन्होंने कहा कि ये उधार के गांधी कहते हैं. ये कहते हैं कि अगर हम सत्ता में आयेंगे तो ये तीनों चुनाव आयुक्त को हम नहीं छोड़ेंगे. इनको हम खींचकर मारेंगे. क्या आप इस देश के बाप हैं. एक संवैधानिक संस्थान के बारे में इनकी क्या सोच है, वह साफ दिख रहा है. देश में पहली बार इनके दादी इंदिरा गांधी को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सांसद का सीट गवाना पड़ा. इन्हें चार-चार बार सुप्रीम कोर्ट से फटकार और दंड मिल चुके हैं. वहीं अजय आलोक ने कहा कि ये वोट चोरी की बात करते हैं. इनको दिक्कत भारत से है. नौटंकी यात्रा से भ्रम फैलाया जा रहा है. अराजक फैलाने शुंभ-निशुंभ निकले हैं. आज वो जवाब दें क्या बांग्लादेशियों के लिए दिल धक-धक कर रहा है. वहीं, तेजस्वी यादव पर तंज कसते कहा कि छोटा रिचार्ज नौंवी फेल है. देश के खिलाफ काम कर रहा है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और पवन सिंह के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है. उसपर पूछे गये सवाल पर अजय आलोक ने कहा कि कोई एक व्यक्ति इतना महान नहीं होता है कि पार्टी को सीधे चोट दे दे. पवन सिंह खुद चुनाव लड़े थे. वो जीत नहीं पाये. पवन सिंह पहले भाजपा में आये थे. कुछ दिन भाजपा में रहने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ लिये और चुनाव हार भी गये. वहीं आरके सिंह हमारे केंद्रीय मंत्री और सांसद रहे हैं. सबका व्यक्तिगत संबंध रहता है. अजय आलोक ने कहा कि भोजपुर जिला में पहला राजकीय मेडिकल काॅलेज बन कर लगभग तैयार है. इंजनियरिंग काॅलेज है. आजादी के बाद पहली बार आरा- छपरा कनेक्टिविटी हुआ. कोईलवर में सोन नदी पर छह लेन पुल बना. हर घर बिजली और हर घर नल पहुंच गया. सदर अस्पताल माॅडल बन गया. एक सवाल पर कहा कि एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा पर उन्होंने कहा कि अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और मुख्यमंत्री का कोई वैकेंसी नहीं है. प्रेस वार्ता कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,जिला मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह,सूर्यकांत पांडेय,महामंत्री संतोष चंद्रवंशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय प्रताप सिंह,विभु जैन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है