धूमधाम से मनाया गया गणिनाथ गोविंद जी महाराज का 42वां जयंती समारोह

पुरानी बाजार गड़हनी में गणिनाथ गोविन्द जी महाराज का 42वां जयंती को लेकर गड़हनी में शनिवार सुबह बैंड बाजा के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी.

By AMLESH PRASAD | August 23, 2025 10:25 PM

गड़हनी. पुरानी बाजार गड़हनी में गणिनाथ गोविन्द जी महाराज का 42वां जयंती को लेकर गड़हनी में शनिवार सुबह बैंड बाजा के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी. इसके बाद झंडोत्तोलन के साथ समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन पूर्व मुखिया ओमनारायण साह व कमेटी के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. वहीं मंच का संचालन कमेटी के कोषाध्यक्ष रितेश कुमार गुप्ता एवं ज्योतिष कुमार मुन्ना ने किया. पूजा पाठ के साथ बाल प्रतियोगिता में कई बाल कलाकारों ने अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया. बाल कलाकारों के प्रदर्शन पर खूब तालियां बाजी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल कलाकारों को कमेटी के तरफ से मेडल व बुक कलम देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं उपस्थित मुख्य अतिथि हाकिम प्रसाद, राजद नेता श्रीनिवास यादव, प्रखंड प्रमुख विनोद सिंह, पप्पू गुप्ता सहित कई अतिथियों को अध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता, सचिव समर गुप्ता, रितेश कुमार गुप्ता, शुभम कुमार एवं आदित्य कुमार गुप्ता ने अंग वस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया. उपस्थित अतिथियों ने कहा कि गणिनाथ जी महाराज एक महान संत थे. उनके राहों पर चलकर लोगों को अनुसरण करना चाहिए. साथ ही कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाए तभी समाज का कल्याण होगा. पूर्व पूजा अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष मंदिर गुम्बज निर्माण एवं विकास का कार्य कराने में युवा कमेटी का बहुत बड़ा योगदान रहा जो दो महीने से अपना कीमती समय निकालकर इस कार्य को सफलता पूर्वक पूरा किया सबको दिल से बधाई के पात्र है. वहीं गुम्बज निर्माण में विशेष सहयोग करने वालों दान दाताओं को यादगार बनाने के लिए बाबा गणिनाथ के प्रतिक चिह्न से सम्मानित किया गया.

मंदिर जीर्णोद्धार व गुंबज निर्माण पर दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन

इस साल गणिनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार व गुम्बज निर्माण का कार्य ग्रामीणों व भक्तो के सहयोग से किया गया हैं. जीर्णोद्धार व गुंबज स्थापना को लेकर सुबह से विधिवत पूजा अर्चना किया गया. पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. गुंबज स्थापना को लेकर कमेटी ने दो सालों से मेहनत कर रहे थे. वहीं साउथ के डिजाइन का गुंबज बनारस के कलाकारों के द्वारा किया गया है जो बहुत ही आकर्षक लग रहा है. गुंबज स्थापना के बाद शाम में विशाल भंडारा कराया गया. भंडारा में प्रखंड के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर पूजा प्रभारी यमुना प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अवधबिहारी प्रसाद, रामदेव साह, राजकुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, उत्तम प्रसाद, रामाशंकर साह, बिनोद साह सहित सैकड़ों भक्त व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है