arrah news : ट्रेन की चपेट में आने से 400 भेड़ों की गयी जान

arrah news : आरा-बक्सर रेलखंड पर सिकरिया हॉल्ट के पास शनिवार की अहले सुबह हुई घटनाअहले सुबह बारिश के दौरान किसी जंगली जानवर के आने से भागकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया था भेड़ों का झुंड

By SHAILESH KUMAR | August 9, 2025 8:44 PM

बिहिया. दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित सिकरिया हॉल्ट के पास स्थित बनकट गांव के पास शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 400 भेड़ों की कटने से मौत हो गयी. घटना के बाद रेल ट्रैक पर दूर-दूर तक मृत भेड़ों के क्षत-विक्षत शव पड़े रहे, जिसको लेकर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. जानकारी के अनुसार बिहिया प्रखंड के बनकट गांव के रहने वाले कई भेड़ पालक शुक्रवार की रात रेलवे लाइन से उत्तर दिशा में भेड़ रखकर सोये हुए थे. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे हो रही बारिश के बीच किसी सियार या जंगली जानवर के आ जाने से भेड़ों का झुंड विदक कर रेल ट्रैक पर आ गया, जो डाउन रेल ट्रैक से होकर गुजर रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे 400 भेड़ों की कटने से मौत हो गयी तथा उनके शव दूर-दूर तक रेल ट्रैक पर बिखर गये. बताया जाता है कि घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया, जिससे ट्रेन लगभग आधा घंटे तक रुकी रही. इसके बाद ही ट्रेन रवाना हो सकी. इस क्रम में भेड़ पालकों की जैसे ही नींद टूटी, तो पाया कि उनकी सभी भेड़ें गायब हैं. भेड़ों की खोजबीन करते हुए जब वे रेल ट्रैक पर पहुंचे, तो पाया कि सभी भेड़ें कट गयी हैं और उनके शव बिखरे पड़े हैं. घटना में भरत पाल, उदय नारायण पाल, जितेंद्र पाल, श्रीभगवान पाल, मनराखन पाल, जगदीश पाल व मार्कंडेय पाल की भेड़ों के कटने की बात बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहिया के सरकारी पशु चिकित्सक डॉ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और मृत भेड़ों की संख्या की जानकारी लेते हुए अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट बनाने में जुट गये. बाद में मौके पर रेल पुलिस भी पहुंचकर छानबीन कर रही है. वहीं, भेड़ पालन से अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले भेड़ पालकों के समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है