लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब छह लाख रुपये आंका गयाउत्तरप्रदेश से भोजपुर लायी जा रही थी शराब

By DEVENDRA DUBEY | October 8, 2025 7:38 PM

आरा.

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली कि एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्तरप्रदेश से भोजपुर लायी जा रही है. निरीक्षक मद्यनिषेध प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गयी. छापेमारी टीम को बुधवार की अहले धोबहां थाना क्षेत्र के बेहरा मोड के पास महत्वपूर्ण सफलता मिली. वाहन जांच के क्रम में शक के आधार पर एक ब्रेजा कार को रोका गया. जांच करने पर वाहन के अंदर से भारी मात्र में विदेशी शराब बरामद की गयी. उक्त वाहन पर निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया. वाहन के चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चितकुड़ी चकिया गांव निवासी स्व. गुटर यादव का पुत्र दिनेश कुमार को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द किया गया. उक्त वाहन से कुल 1776 पीस में 396.480 लीटर शराब जब्त की गयी. जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब छह लाख रुपये आंका गया. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सोनाली कुमारी के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है