ara News : चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर शांति-व्यवस्था को 169 दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती
चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी समरसता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग आयोजित की गई
आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा आपसी समरसता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गयी. जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था संधारण के लिए 169 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. जिलाधिकारी ने बताया कि चेहल्लुम का पर्व 14 और 15 अगस्त को तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को मनाया जायेगा. चेहल्लुम पर मुस्लिम समुदाय गम मनाता है, कुरान पाठ करता है और कुछ स्थानों पर मोहर्रम की तरह ताजिया-निशान के साथ जुलूस निकालता है. वहीं जन्माष्टमी पर हिंदू समुदाय देर रात तक मंदिरों में पूजा-अर्चना और उत्सव कार्यक्रम आयोजित करता है. मंदिरों और सड़कों पर भीड़ रहती है तथा कई स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियां स्थापित की जाती हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि पर्वों के दौरान असामाजिक, शरारती, सांप्रदायिक, कट्टरपंथी और अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाये. सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संवेदनशील स्थलों पर सतत गश्ती, जुलूस और विसर्जन में डीजे व लाउडस्पीकर पर सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन, अनिवार्य वीडियोग्राफी और एस्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. नगर आयुक्त, नगर निगम और नगर निकायों को जुलूस एवं मंदिर मार्गों की विशेष साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिये गये. कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल आरा और जगदीशपुर को बिजली तार की जांच व मरम्मत कराने का आदेश मिला. पर्व के दौरान सभी पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में जीवनरक्षक दवाएं, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सक और एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भोजपुर को दिया गया. विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 06182-248702 है. ब्रीफिंग में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
