जामिया मिल्लिया इस्लामिया की बोर्ड परीक्षा में जारा शम्स ने प्राप्त किये 98% अंक
अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों को दिया
फोटो-4-जारा शम्स प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय अररिया के खरैयाबस्ती निवासी संवेदक व सामाजिक कार्यकर्ता शम्स मुर्शीद रेजा बबलू की पुत्री जारा शम्स ने शैक्षणिक उपलब्धि की नयी मिसाल कायम की है. जारा ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप 05 में अपनी जगह बना ली है. यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे अररिया जिले के लिए गर्व की बात है. जारा की इस शानदार उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदार व मित्रों में खुशी की लहर है. जारा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं. उन्होंने पढ़ाई के प्रति अपने समर्पण व मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. उनके पिता शम्स मुर्शीद रेजा बबलू ने कहा कि जारा की इस सफलता से उन्हें अत्यंत गर्व है. यह जिले की बेटियों के लिए एक प्रेरणा बन सकती है. जारा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों व स्कूल के सहयोगी माहौल को दिया है. उन्होंने आगे कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश सेवा के क्षेत्र में योगदान देना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
