सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
परवाहा. सोमवार को रानीगंज-भरगामा मुख्य मार्ग पर सरवाहा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के कुपाड़ी गांव के बंटू ऋषिदेव का पुत्र 27 वर्षीय मंजेश ऋषिदेव बताया जा रहा है. घटना को लेकर बंटू ऋषिदेव ने बताया कि उनका पुत्र मंजेश तीन दिन पहले भरगामा प्रखंड के रहरिया गांव अपनी बहन से मिलने आया था. सोमवार को मंजेश बाइक लेकर रानीगंज आ रहा था, इसी दौरान सरवाहा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल मंजेश को ऑटो से इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया. जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
