खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर से कुचलकर युवक की मौत
ट्रैक्टर बैक करने के दौरान हुआ हादसा
परवाहा. बौंसी थाना क्षेत्र के घघरी पंचायत के लतहरी गांव में शनिवार की शाम खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक बौंसी थाना क्षेत्र के लतहरी गांव निवासी 35 वर्षीय अब्दुल कबीर पिता अब्दुल कलाम बताया जा रहा है. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार गांव का ही एक व्यक्ति ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. इस दौरान अब्दुल कबीर खेत के मेढ़ पर बैठा था. तभी ट्रैक्टर चालक ने तेजी से ट्रैक्टर को पीछे किया. इस बीच मेढ़ पर बैठे अब्दुल कबीर को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही अब्दुल कबीर की मौत हो गयी. इधर सूचना मिलने पर मौके पर बौंसी पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. घटना को लेकर बौंसी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. यह दुर्घटना से जुड़ा मामला है. इसलिए यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
