करेंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मां, पत्नी व बच्चों के चीत्कार से हर आंखें नम
-11- 12- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर रात बिजली के करेंट से 28 वर्षीय एक युवक संजय राम पिता जगीश राम वार्ड संख्या 10 रामपुर उत्तर निवासी की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के घर परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जबकि मृतक की पत्नी मधु देवी जीविका दीदी है जो गांव में ही स्थित एक विद्यालय में रसोइया का काम करती है. मृतक दो भाई व दो बहन में छोटा था. मृतक को तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. जिसमें दो पुत्र व 01 पुत्री है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.मां, पत्नी व बच्चों के चीत्कार से हर आंखें नम
मृतक की पत्नी, बच्चे व बूढ़ी मां सहित परिजनों के चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी. युवक की मौत के बाद उसके शव से लिपट कर चीत्कार मार कर विलाप कर रही थी. पंचायत के मुखिया तनवीर आलम, पैक्स अध्यक्ष जावेद अंसारी, कैय्युम अंसारी, सचिदानंद कुमार, सुरेंद्र कुमार राम, विजय राम, संतोष कुमार दास, राजद नेता प्रो डॉक्टर क्रांति कुंवर, दिलीप यादव, लक्की शेख, महेंद्र राम, संजय ठाकुर, विजय ठाकुर सहित ग्रामीण व मौजूद लोग संत्वना देने में लगे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
