एक दिन में सालों पुराने मामले का होगा समाधान
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
परवाहा. रानीगंज प्रखंड के मोहनी पंचायत भवन में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता मो अफसर अली अंसारी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा 13 दिसंबर को सिविल कोर्ट अररिया परिसर में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन होगा. जिसमें बिना एक रुपये खर्च किए वर्षों से न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों का निष्पादन करा सकते हैं. केवल एक दिन में सालों पुराने मामले का समाधान होगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराएं. साथ ही उन्होंने समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, नशीली पदार्थ के सेवन से बचने, नशा के लत के शिकार लोगों के बचाव व उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावे निःशुल्क कानूनी सहायता, सरकार द्वारा संचालित योजना, मुआवजा के प्रावधान, शिक्षा के अधिकार आदि के बारे में भी बताया. मौके पर पीएलवी ललन कुमार राम, मुखिया आफताब आलम, ग्राम कचहरी सचिव शमशाद आलम, न्याय मित्र विकास कुमार, उप सरपंच मो नौशाद, मो इस्लाम, रोनक, दिलशाद आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
